बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एसडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण सकुशल परीक्षा संपन्न।
बभनी। यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 160 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया। राजकीय इंटर कॉलेज चपकी से सविता जायसवाल ने बताया कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कुल 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे जिसमें 321उपस्थित व 25 अनुपस्थित रहे और दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी से केंद्र व्यवस्थापक एस के पांडेय ने बताया कि कुल 462 पंजीकृत थे जिसमें 375 उपस्थित तथा 87 अनुपस्थित रहे वहीं इंटर कॉलेज शिक्षण संस्थान देवनाटोला बभनी में कुल 333 पंजीकृत 285 उपस्थित तथा 48 अनुपस्थित रहे । तीनों परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम दुद्धी ने निरीक्षण किया जहां तीनों परीक्षा केंद्रों पर शांति-व्यवस्था का माहौल रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal