उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी सोनभद्र को करोड़ो की सौगात

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) शाहगंज।सोनभद्र- भाजपा कार्यकर्ता का सम्मान व जनसभा का आयोजन सरदार वल्लभ भाई पटेल (औराही ) मे उपमुख्यमंत्री मा० केशव प्रसाद मौर्य ने अपने भाषण में कहा कि जिस प्रकार सन 2014,2017,2019 मे विजय श्री दिलवाया उसी प्रकार 2022 मे विधानसभा होने वाले चुनाव मे विजय श्री दिलवाने का काम करेंगे जय श्री राम के नारो के साथ उदबोधन शुरू किया। मै उपमुख्यमंत्री बाद हू पहले मैं एक भाजपा का

कार्यकर्ता हू हम लोगों ने मिलकर सोनभद्र को उत्तर प्रदेश के मानचित्र पर पहले स्थान पहुंचा दिया। राम मंदिर एवं बाबा विश्वनाथ का मंदिर कारिडोर बनने के पूर्व ही सोनभद्र को सोने की खान मिलने की वजह से पुरे प्रदेश का गरीबी दूर हो जाऐगा। यह सब ईश्वर की कृपा प्राप्त हो रही हैं और विश्वास दिलाया कि रावर्टसगंज का नाम बदलकर सोनभद्र नाम रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। उपस्थित लोगों से पुछा तो लोगों ने कहा कि अभी आवास नहीं मिल रहा है उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आवास दिया जाऐगा। प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब को स्वास्थ्य के लिए पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है किसी भी किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2000 हजार रुपये तिमाही देने का कार्य सीधे किसानों के बैंक खाते में देने का काम किया जा रहा। विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का ख्वाब देखने वाले अगर रोजगार, सम्मान का कार्य किया होता तो आज आपकी

सरकार होती हमारी सरकार नहीं बन पाती। हमारी सरकार जनता का समस्या का समाधान करने के लिए आई हैं कश्मीर से 370 व 35ए धारा समाप्त कर दी। 2022 मे 300 के पार की मांग की सभी बूथ कार्यकर्ता से ईमानदारी से मेहनत करने की मांग की। 40 किमी०की 61 करोड़ रुपये की शिलान्यास किया गया। 68 किमी०की मांग क्षेत्रीय विधायक डा अनिल मौर्य के द्वारा मांग की है इसे अधिकारियों को मांग भेजने की बात कही। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, घोरावल विधायक डा अनिल मौर्य, सदर विधायक भूपेश चौबे, ओबरा विधायक संजीव गौड,जिलापंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, धर्मवीर तिवारी, सांसद पकौड़ी लाल कोल,काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, मोहन कुशवाहा, सुरेन्द्र मौर्य, छोटू पटेल, रमेश मिश्रा, अशोक मिश्रा सहित हजारों कार्यकर्ता व जनता मौजूद रहे।

Translate »