धूमधाम से निकाली गई शिव बारात भूत पिसाच बानर बने बाराती

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
(संवाददाता)
कल शुक्रवार को माहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चुर्क लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में पिछले 14 वर्ष से मेले व शिव झांकी का आयोजन किया जाता है बड़े ही धूमधाम व हर्ष उल्लास से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डीजे के साथ नाचते झूमते हुए शिव भक्तो ने शिव बारात निकाली वही शिव बारात को चुर्क पानी टंकी के पास से उठाकर के चुर्क नगर में भ्रमण करते हुए प्राचीन शिव मंदिर तक पहुंचाया गया आपको बताते चलें कि जिस पर सारे शिवभक्त एवं भूत पिशाच शिव की बारात में नाचने गाने की धुन में पड़े रहे तथा अपने आप में सुशोभित बने दूल्हे राजा शिव शंकर भगवान राजेन्द्र चौरसिया (बाबू) के रूप मे तथा नंदी के रूप मे गणेश भट्टाचार्या थे जिसे देख सारा नगर हर्षोल्लास के साथ उनका पूजन अर्चन करने लगें तथा प्रतिभा के

रूप में शंकर जी के रुप मे सुशोभित हैं जिसे देख नगर के लोग उत्साहित हो उठे नगर के कई जगहों पर बारात का स्वागत भी किया गया है शिव बारात लेबर कॉलोनी शिव मंदिर के प्रांगण में पहुँचती है और शिव तांडव नृत्य की झांकी दिखाई जाती है इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर,ओम प्रकाश यादव, गुड्डू सैनी,जयराम वर्मा, संत, विजय

चौरसिया,वार्ड नंबर 1 के सभासद दीपचंद महतो, रामकुमार,राजू जैन,मंटू सिंह,गुल्लू सरदार,सिबु गुप्ता, सूरज चंद्रवंशी,वह शिव बारात के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चुर्क चौकी इंचार्ज अवधेश यादव अपने दल बल के साथ लगे रहे

Translate »