डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या आज जनपद सोनभद्र में 62 करोड़ रुपये के  54 कार्यो का शिल्यान्यास और सर्किट हाउस का लोकार्पण करेंगे

सोनभद्र-सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अयोजित जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधिय करेंगे। जिसको लेकर जिला प्रशासन तेजी से तैयारी में जुट हुआ है। जिन मार्गो से डिप्टी सीएम को जाना है उसे पीडब्लूडी विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त बनाया जा रहा है। इस कार्य मे विभाग अपनी गलतियों को छिपाने में इतना मशगूल रहा कि उसे बाल श्रमिकों से भी काम कराने में परहेज नही किया। इस सम्बंध में जब अधिशाषी अभियंता से बात किया गया तो उनका साफ कहना था की कही भी पीडब्लूडी विभाग द्वारा बाल श्रमिकों से काम नही कराया जा रहा है। जब उन्हें वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने कहा की सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

सोनभद्र में आज सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन घोरावल विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। जहां वह एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे साथ ही लगभग 62 करोड़ रुपये के 54 कार्यो का शिल्यान्यास और सर्किट हाउस का लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है।

डिप्टी सीएम के आने की तैयारी में जुटा पीडब्लूडी विभाग घोरावल – सोनभद्र मार्ग के गड्ढो पर पैबन्द लगाने में जुटा रहा । विभाग अपनी गलती डिप्टी सीएम से छिपाने में इतना मशगूल रहा कि वह इस कार्य के लिए बाल श्रमिकों से भी कार्य करा रहा है।

अधिशाषी अभियंता ई0 चंद्र प्रकाश से बात किया गया तो उनका साफ कहना था की कही भी पीडब्लूडी विभाग द्वारा बाल श्रमिकों से काम नही कराया जा रहा है। जब उन्हें वीडियो दिखाया गया तो उन्होंने कहा की सम्बन्धित ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी।

Translate »