समर जायसवाल –

दुद्धी।आज महाशिवरात्रि के दिन क्षेत्र के शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही।हाथों में पूजा का थाली लिए शिवभक्त प्रातःकाल से ही शिवालयों पर पहुँचने लगे।जहाँ विधि विधान से शिव लिंग पर जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक बेलपत्र और धतूरा चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा की और मन्नते मांगी।क़स्बे के शिवाला मंदिर ,कनहर नदी तट पर स्थित कन्हनेश्वर मंदिर ,मलदेवा स्थित कैलाश कुंज द्वार ,बीडर स्थित श्री हिरेश्वर मंदिर , मझौली स्थित शिव मंदिर पर शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी रही।वहीं महाशिवरात्रि के पर्व पर बीडर गांव स्थित श्री हिरेश्वर मंदिर पर 3 दिवसीय सत्संग प्रवचन का आज समापन विशाल भंडारे के आयोजन के साथ हुआ।सत्संग का पाठ चित्रकूट से आये श्री पंडित गोपाल जी महाराज ने किया। आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal