
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र )थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा ग्राम पंचायत के टोला इमलीडांड़ में शुक्रवार की शाम दो बाइको की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे चार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार जरहा निवासी अजय जायसवाल पुत्र कृष्णा प्रसाद व विजय पुत्र रामकेश जायसवाल अपनी बाइक से इमली डांड़ की ओर जा रहे थे वही सामने से विवेक पुत्र बद्री व सुनील पुत्र मदन लाल अपनी बाइक से आ रहे थे अचानक इमलीडांड़ मोड़ के पास अंधे मोड़ पर दोनों की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी चारो युवाओ को गम्भीर रूप से घायलावस्था में ग्रामीणों की मदद से एनटीपीसी रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वही गुरुवार की रात बीजपुर बाजार के मोटर गैरेज के पास महिला को बचाने के चक्कर मे बाइक चालक वीरेंद्र पुत्र रामआधार भारती सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा जिससे वीरेंद्र को सर में काफी चोट आयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे रिहंद चिकित्सालय भर्ती कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal