शिवालयों में महादेव का किया गया रुद्राभिषेक।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

शंखध्वनि घंटा व मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहे शिवालय।

बभनी।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मचबंधवा में शिवरात्रि के अवसर पर विशाल मेला लगता है। यहां पर मेले का आनंद लेने के लिए कई प्रांतों के लोग पहुंचते हैं।यह मेला में करीब हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। वहीं प्राचीन शिव मंदिर असनहर में भी महादेव का पूजन-अर्चन किया गया सभी श्रद्धालु आकर महादेव का रुद्राभिषेक किया पुरानी परंपरा के अनुसार नवयुवकों के द्वारा मंदिर की एक कमेटी बनाई गई है जिससे गांव के सभी युवकों में काफी जश्न देखने को मिला दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए बभनी थाना प्रभारी तथा

पीएसीबल की टीम भी लगाई जाती है। यहां करीब 30वर्षो से मेला लगता चला आ रहा है श्रृद्धालु शिवमन्दिर में आकर पूजा अर्चना करते हैं, मंदिर परिसर में व्यापारी बहुत दूर-दूर से आते हैं। मेले से बभनी थाना की दूरी करीब 22किलोमीटर है।इस मंदिर का स्थापना 1982में अयोध्या साहु जी ने कराया था।तब से ही महाशिवरात्रि पर्व पर हर साल विशाल मेला लगता है। इस मेले में अभी तक कुछ अप्रिय घटना नहीं हुई है।मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बभनी इंस्पेक्टर अविनाश चंद्र सिंहा ने दो दरोगा दो महिला कांस्टेबल सहित दर्जनों पुलिस तथा पीएसी बल मुस्तैद रहे।

Translate »