पुलिस ने पूछताछ के मृतक के चार दोस्तों को लिया हिरासत में, फोरेंसिक टीम ने भी जुटाये साक्ष्य
वाराणसी।कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकारपुरम कॉलोनी के पास गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सिकरौल निवासी अरविंद कुमार उर्फ लालू (20) के रुप में की। घटनास्थल के पास खून फैला हुआ था और शव को देख कर पता चल रहा था कि सिर पर किसी भारी चीज का प्रहार करके युवक की हत्या की गयी है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के चार दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। SSP प्रभाकर चौधरी ने भी घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली। जबकि साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक विभाग की टीम को भी लगाया गया।
पत्रकारपुरम कॉलोनी के पास गुरुवार को सुबह जब स्थानीय लोग टहलने निकले थे तो देखा कि वहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। शव का सिर कूंचा हुआ था। इस पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को तुरंत मामले की जानकारी दी। घटनास्थल के पास ही शराब की बोलत व सिगरेट का टुकड़ा भी पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर पहुंची कैंट पुलिस ने मृतक की पहचान सिकरौल निवासी अरविंद कुमार के रुप में की। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सिकरौल निवासी पान विक्रेता लालजी राजभर का तीसरा बेटा अरविंद था। मृहल्ले स्थित शायर माता मंदिर में महाशिवरात्रि पर वार्षिक श्रृंगार का आयोजन होना था। मंदिर के रंग-रोगन के लिए वह अपने मित्रों के साथ निकला था। सीसीटीवी फुटेज में वह अपने दोस्तों के साथ हाथ में डंडा लेकर जाता हुआ दिख रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए मृतक के तीन दोस्त हरिओम चौहान, भोनू गुप्ता, कल्लू चौहान व जादू चौहान को हिरासत में ले लिया है। आशंका जतायी जा रही है कि शराब पीने में दोस्तों से हुए विवाद के बीच किसी भारी चीज से युवक के सिर पर वार करके उसकी हत्या की गयी होगी। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने पहुंची थी। मृतक का शव देखने पर पता चल रहा है कि उसके सिर पर भारी चीज से प्रहार किया गया। वहां पर खून फैला हुआ था। रात में मृतक व चार लोग और थे जो शराब पी रहे थे। घटनास्थल से शराब की बोलत, सिगरेट व चिलम मिला। आस-पास के लोगों ने मारपीट व गालीगलौज होने की बात कही है। डंडे पटकने की आवाज भी आ रही थी। हिरासत मे लिये गये चारों युवक सिकरौल के हैं और सभी चंदा जुटा कर पास के मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी में जुटे थे। सीसीटीवी से भी महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।