सोनभद्र(सीके मिश्रा/शिव प्रकाश पाण्डेय) सोन कप फाइनल मैच बनारस पालीक्लिनिक महिला थाना के पास राबर्टसगंज व भदोही क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। बनारस पालीक्लिनिक ने टास जीत के के पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।भदोही ने इस चुनौती को भली बात स्वीकार किया और अश्विनी सिंह और मोहम्मद उमर ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी और शुरुआती 3.3 ओवरों में 51 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को एक मजबूत शुरुआत देकर मोहम्मद उमर शाहिद के हाथों कैच आउट हुए।इसके बाद दूसरा विकेट संदीप भारती के रूप में 79 रन पर 5.5 ओवर में गुलाब के द्वारा लिया गया तीसरा विकेट 91 रन पर अतुल के रूप में 7.6 ओवर में गिरा चौथे विकेट के रूप में बबलू एमडी मोहम्मद शाहिद के द्वारा 130 रन पर आउट हुए। इसके बाद भदोही की बहुत ही धीमी बल्लेबाजी हुई और पूरी टीम 10 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा कर पाई 19.4 ओवरों में पूरी टीम ऑल आउट हो गई। लेकिन अश्विनी ने 61 बॉल पर पर 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से 102 रन बनाएलेकिन इनका साथ देने के लिए कोई भी बैट्समैन नहीं टीक सका बनारस पालीक्लिनिक की तरफ से गुलाब राय निषाद ने चार विकेट लिए वही मोहम्मद शाहिद और दिव्य प्रकाश ने दो-दो विकेट लिए इसके जवाब में बनारस पालीक्लिनिक की तरफ की तरफ से ओपनिंग बैट्समैन रवि सिंह और यशवंत जिन्होंने इससे पहले दो मैचों में अपनी टीम के लिए एक एक शतकीय पारी खेली थी यह अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं दे सके और पहला विकेट मात्र 7 रनों पर यशवंत का पहले ओवर में संदीप के हाथों बोल्ड हो गये। दूसरा विकेट रवि सिंह के रूप में 21/5 गेंद पर 35 रनों पर मोहम्मद उमर ने लिया तीसरा विकेट 50 रन पर और चौथा विकेट 59 रनों पर पांचवा 9.6 ओवर में गिर गया।यहां पर मैच बनारस पॉलीक्लिनिक के गिरफ्त से निकलता हुआ नजर आ रहा था लेकिन बाद में पारी को संदीप और संकेत ने संभाला एक-एक रन लेते हुए इन्होंने 78 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और अपनी टीम को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया। पांचवें विकेट के रूप में संकेत का विकेट गिरा उन्होंने 33 बालों पर 30 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी मे 2 चौका और एक छक्का लगाया। अंत में रोहित ने बहुत तेज खेलते हुए 9 बॉल में 25 रन दो चौके दो छक्के लगाए और इससे मैच का रुख पूरी तरीके से पलट गया और मैच एकतरफा बनारस पालीक्लिनिक बनारस की तरफ चला गया और बनारस पालीक्लिनिक ने 8 गेंद शेष रहते हुए ही मैच 5 विकेट से जीत लिया बनास पॉलीक्लिनिक की तरफ से संदीप गुप्ता ने शानदार 36 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच गुलाब राय निषाद को शानदार 4 लेने के लिए दिया गया। इस जीत के उपलक्ष्य में बनारस पालीक्लिनिक के डायरेक्टर डॉक्टर सूर्य प्रकाश पांडेय और डॉक्टर पीयूष श्रीवास्तव ने अपनी टीम को और दर्शकों और कमेटी को धन्यवाद दिया।
आज के फाइनल मैच फाइनल मैच के मुख्य अतिथि राज्य सभा सासंद रामशकल व अमृत पटेल थे जिन्होंने विजेता और उपविजेता कमेटी के सदस्य पत्रकारों और वॉलिंटियर्स को ट्रॉफी और प्राइज डिस्ट्रीब्यूटर किए जीतने वाली टीम को 25000 और उपविजेता को 20,000 की राशि प्रदान की वहीं मैन ऑफ द शिरीज संदीप भारती को सर्वाधिक रन बनाने और 8 विकेट के लिए दिया गया।