नशे के गिरफ्त में अंधकार में बच्चों का भविष्य।
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब।
देशी शराब की बिक्री पर नहीं लग पा रहा अंकुश।
बभनी: देशी महुआ शराब की गांव-गांव अवैध दुकानें खुलेआम चल रही है कुछ गांवो मे महुआ की शराब अब बेरोक टोक बिक रही है। धड़ल्ले से शराब जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं, जिससे कई परिवार टूट रहे हैं तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जगह-जगह खुली शराब की दुकानों मे धडल्ले चल रही है ।
बावजुद भी पुलिस शराब के अवैध कारोबारियो के सामने लाचार है। पुलिस को यह जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
क्षेत्र में ठेकेदारों ने देशी एवं अंग्रेजी शराब बेचने के ठेके लिए है। ठेका शहरी क्षेत्र के अंदर ही शराब बेचने का होता है, जिसकी शर्तें आबकारी विभाग एग्रीमेंट करके लागू भी करता है। ठीक इसी तरह शहरी क्षेत्र के अंदर ही शराब बिक्री करने का प्रावधान रखा गया है। सीमा के बाहर नहीं और वो भी एक स्थान से यानी की दुकान से ही शराब की बिक्री होता है,ग्रामिण क्षेत्रो मे तो महुआ की अवैध शराब कुटीर उद्योग का रुप ले रखा है शराब कारोबारी अपने हिसाब से दिन रात खुलेआम बेच रहे है।ग्रामिण क्षेत्र में आबकारी विभाग का कोई भी नियम शर्तें नहीं चलता। यहां पर शराब कारोबारीयो की अपनी मर्जी चलती है, जिसके कारण आज गांव-गांव अवैध रूप से शराब की दुकानें खुलकर गैर कानूनी ढंग से धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है। कोई रोकने और टोकने वाला नहीं है।
*शराब के दुष्परिणाम*
गांव-गांव शराब बिक्री से आए दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाएं यह साबित कर रही है कि 90 प्रतिशत वाहन चालक नशे की हालत में मिले हैं। गत दिनों बभनी आसनडीह मुख्य मार्ग पर हुए एक्सीडेंट का मामला हो या फिर शिवरात्रि पर लगने वाला मेला मचबंन्धवा का हो लेकर चल रहे व्यक्ति को बाइक चालक ने नशे की हालत में पीछे से मारने का मामला या फिर सडक पर खडी गाडियो पर बाइकें टकराने का मामला हो सभी में यह स्पष्ट रहा कि चालक शराब के नशे में धुत्त थे।
*शराब के कारण टूट रहे कई परिवार*
बभनी क्षेत्र के सभ्रान्त ग्रामिणो की मानें तो शराब के कारण बीते कुछ महिनो मे कई लोगो के पुत्र छीन गये कई युवतियां विधवा हुई कई नवयुवको का शराब पीने से लीवर खराब होने के कारण मृत्यु हो गई। ऐसे ही न जाने कितने परिवार है,जिनके पति रोजाना शराब पीकर घर में मारपीट करते है। कई परिवार तो ऐसे है, शराब के कारण अपने कार्य पर भी नहीं जा रहे है। जिसके कारण इन परिवारों के भरण पोषण के लिए महिलाएं दूसरों के घर गृह कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। रोजाना कई व्यक्ति शराब के नशे मे आते हैं जिन्हे वापस लौटना पडता है।
लोगो के हालात ऐसे में बद से बदत्तर होते जा रहे हैं। कई परिवार टूट चूके हैं और कई टूटने की कगार पर पहुंच गए है।
*इन स्थानों पर खुले आम बिक रही है अवैध रूप से शराब*
बभनी थाना क्षेत्र के परसाटोला मे पिपराखांड आसनडीह मार्ग पर ,चैनपुर पचायत भवन के पास , चैनपुर के झरकटिया टोला मे , मुनगाडीह ,चकसानी मचबंन्धवा चौना कोंगा आदि
सहित दर्जनों गावो में अवैध शराब बिक्री की भरमार है।
मामले मुझे जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी नही है लेकिन अऔचक पडताल कर कार्यवाही भी किया जाएगा ।
डीपी सिह,जिला आबकारी अधिकारी