
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पत्रकारों ने बैठक कर की भर्त्सना
बभनी। रेनूकूट के एक पत्रकार के साथ विकास के मामले को उठाने से नाराज ओबरा विधायक संजीव गोंड़ के द्वारा उक्त पत्रकार को धमकी व अश ब्द कहने को लेकर समस्त पत्रकारों मे नाराजगी हैं।जिसे लेकर
बभनी मोड़ शिव मंदिर पर बुधवार बैठक आहुत की गयी जिसमे पत्रकारों द्वारा एक स्वर मे विधायक के इस कृत्य की कडे शब्दों मे भर्तसना व निन्दा किया ।तथा सासन से मांग किया हैं कि पत्रकारों के साथ नेता, अधिकारी ,कर्मचारी,के द्वारा किसी भी तरह का दबाव व हत्तक्षेप बर्दाश्त नही किया जायेगा। ।इस मामले को लेकर सभी कलमकार एक होकर अपनी आवाज उठायेगे।बैठक मे इस बात की मांग की गयी की सासान मामले की गम्भीरता को समझते हुये उचित कार्रवाई करे ताकि भविष्य मे इसकी पुनरावृत्ति न हो ।बैठक में अरविंद दुबे . अजीत कुमार पाण्डेय, चन्द्रसेन पाण्डेय, संतोष कुमार दुबे,भाष्कर चतुर्वेदी . अब्दुल कलाम, शकीर अख्तर, राजू प्रसाद, लालचंद दुबे, विनोद कुमार गुप्ता, विवेकानंद, सुजीत कुमार पाण्डेय, श्रवण कुमार, शैलेश कुमार ,अरुण कुमार पाण्डेय, ख्वाजा खान राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal