झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर विंढमगंज पुलिस ने की काम्बिंग,

समर जायसवाल –

विंढमगंज में झारखंड व छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर स्थित नक्सल प्रभावित थाना अंतर्गत हरपुरा ग्राम पंचायत से सटे जंगलों में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पीएसी बल के साथ कांबिंग की और उस दौरान जंगलों में गाय बैल भैंस बकरी चरा रहे लोगों से वार्ता की तथा वार्ता के दौरान कहा कि इलाके में अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश करें तो उसकी सूचना गांव के चौकीदार समेत सेल फोन के माध्यम से विंढमगंज थाने को अवगत कराएं ताकि इलाके में अमन चैन बना रहे गांव में किसी भी तरह की कोई समस्या जटिल होने को हो तो उस समस्याओं से हमें अवगत कराएं ताकि समस्या का समाधान किया जा सके

वह आपसी सामाजिक सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे रास्ते में लौटते वक्त ग्राम पंचायत धुमा में स्थित उत्तर माध्यमिक विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं को भी सरकार के द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर के बारे में अवगत कराया खासकर छात्राओं को विद्यालय आते जाते समय सीटाकशी करने वाले लोगों की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर देने की भी बात कही इस दौरान एक प्लाटून पीएसी समेत थाने के कांस्टेबल महिला सिपाही मौजूद रहे

Translate »