
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम आगमन पर दी गई हार्दिक बधाई।
बभनी। विकास खंड में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय यादव का बभनी प्रथम आगमन पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाईयां भी दी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ओबरा विधायक संजीव गोंड़ के बेतुके बयान पर बताया कि पत्रकारों के साथ एक विधायक के द्वारा इस अभद्र टिप्पणी को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की हम निंदा करते हैं और समाजवादी पार्टी सदा सम्मान की है और एक विधायक के द्वारा यह टिप्पणी बहुत ही निंदनीय है।

इस मामले को लेकर उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान।हृदय नारायण गोंड़ जिला पंचायत सदस्य बुद्धि नारायण यादव जिला सचिव एकरार अहमद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र यादव अध्यक्ष प्रधान संघ रामजी बीडीसी राजेश यादव सेक्टर प्रभारी हिमांशु यादव पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ओबरा पीजी कॉलेज। बभनी से विकास चौबे रामजी गुप्ता अमित कुमार जतन कुशवाहा सुनील गुप्ता सुभेस यादव राजेंद्र कुशवाहा रामबाबू रवानी कयूम विनोद कुमार समेत सैकड़ों समाजवादी पार्टी के लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal