खलियारी (सोनभद्र) नगवां ब्लाक प्रमुख पद के लिऐ उप चुनाव में प्रवीण सिंह पुर्व ब्लाक प्रमुख नगवां को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना हुआ तय।
उपचुनाव के लिए जारी अधिसूचना के तहत सात फरवरी से 17 फरवरी को दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रो की बिक्री होना और शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। अंतिम तिथि तक नगवां ब्लाक प्रमुख पद के लिऐ सिर्फ प्रवीण सिंह ने तीन पर्चा खरीदा था और अंतिम तिथि सोमवार को दोपहर 1 बजकर तीस मीनट पर भा ज पा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ने नामांकन पत्र रामबाबू तिवारी निर्वाचन अधिकारी व पियुष राय सहायक निर्वाचन अधिकारी नगवां के समझ दाखिल किया। ब्लाक कार्यालय नगवां में पहुँचकर !

नामांकन पत्रो के बिक्री की अंतिम तिथि 17 फरवरी तक सिंगल एक नामांकन पत्र बिकने के कारण अब नामांकन पत्रों की जांच 18 फरवरी को सब कुछ ठीक ठाक रहा तो प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख नगवां बनना तय है !
नामांकन पत्र दाखिल करने प्रवीण सिंह के साथ में अजित चौबे जिलाध्यक्ष भा ज पा श्रवण जी सदस्य वन्य जीव आयोग उत्तर प्रदेश सरकार अमरेश पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत सोनभद्र धर्मवीर तिवारी पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष रावर्ट्रगंज राजकुमार सिंह जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संघ महेश खरवार मंडल अध्यक्ष नगवां भा ज पा नेता गोविन्द यादव आलोक सिंह ई रमेश पटेल कमलेश चौबे संतोष शुक्ला आदि लोगो ने पहुचकर नामांकन पत्र दाखिल कराया !

खलियारी (सोनभद्र) नगवां ब्लाक प्रमुख रहे प्रशांत सिंह की एक दिसम्बर 2019 को एक सङक दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण नगवां ब्लाक प्रमुख पद की कुर्सी खाली थी इस लिऐ रिक्त हुऐ नगवां ब्लाक प्रमुख पद के लिऐ उप चुनाव कराने की अधिसूचना उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया था जिसमें नामांकन पत्रो की बिक्री व जमा करने के अंतिम दिन सोमवार को स्वर्गीय प्रशांत सिंह के छोटे भाई प्रवीण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया ! प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal