हाईवे के बगल लाली के लिए खोदा गया गड्ढा हो रहा है जानलेवा साबित, विभागीय हुए बेखबर।

हाईवे के बगल नाले के लिए खोदा गया गड्डा हो रहा है जानलेवा साबित, विभागीय हुए बेखबर

लोग गिरकर हो रहे हैं चुटहिल

प्रयागराज-लवकुश शर्मा

प्रयागराज के हण्डिया थाना क्षेत्र के बरौत बाजार में हाईवे के किनारे किनारे नाले के लिए महीनों से गड्ढा खोदकर उसमें पानी प्रवाहित कर दिया गया है। जिसमें गिरकर लोग आए दिन चुटहिल हो रहे हैं।

अब तक के लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोग उसी में गिर कर घायल हो चुके हैं। वही लोगों को दुकान और घरों में आने जाने का कोई रास्ता नहीं बचा है।लोग उस पर पटरी रखकर किसी तरीके अपना रोजमर्रा की जिंदगी काट रहे है।फिरहाल हाईवे के किनारे खुदा हुआ गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है।

रोज कोई न कोई उसमें गिरकर चुटहिल होन आम बात हो गया है। वही रविवार को दुकानदारों ने बातचीत के दौरान बताया कि 1 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। विभागीय अधिकारियों द्वारा यह नाले के लिए खोदा गया गड्ढा हम लोगों के लिए काफी नुकसान साबित हो रहा है। हम लोग रोड उस तरफ जाने के लिए पटरी लगाकर किसी तरह आ जा रहे हैं।जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इस समस्या पर विभागीय अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। कई बार कहने के बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।खुला हुआ गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा हैं।आए दिन उसमें मवेशी और बच्चे गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।

Translate »