*विधुत प्रवाह के चपेट मे आने से एक युवक की मौत।*

-चोपन थाना क्षेत्र के गुरदह ग्राम पंचायत के बूढीखाड़ टोले का मामला।

गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के गुरदह गांव में रविवार की सुबह बकरी चराने के दौरान चरवाहा की विद्युत पोल में प्रवाहित हो रहे करंट के चपेट में आ जाने से मौके पर मौत हो गयी है।घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया मृतक के परिजनों ने चोपन पुलिस को घटना से अवगत करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरदह ग्राम सभा के बूढीखाड़ टोला निवासी रवि बैगा(25)पुत्र हरि बैगा बकरी चराने जा रहा था जैसे ही बस खरिया टोला जाने वाले मोड़ के समीप बिजली के खंभे के करीब पहुंचा किसी प्रकार से खंभे के संपर्क में आ गया खंभे में लगे ट्रांसफार्मर और इधर-उधर फैले तारों के वजह से खंभे में अचानक करंट प्रवाहित हो गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचना दिया समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी उधर ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा में लगे विद्युत के तार काफी पुराने व जर्जर हो चुके हैं पहले भी जानवरों समेत राहगीरों की भी मौत हो चुकी है बिजली विभाग के द्वारा ध्यान न दिए जाने की वजह से इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है।

Translate »