पीएम नरेन्द्र मोदी बनारस पहुंचे, पं. दीन दयाल उपाध्याय की सबसे ऊंची प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण, संसदीय क्षेत्र को देंगे करोड़ों की सौगात

संजय सिंह

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने 22वें वाराणसी दौरे पर रविवार को बनारस पहुंचे। यहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी पड़ाव पर पं. दीन दयाल उपाध्याय की सबसे ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह वाराणसी से उज्जैन के लिये चलने वाली महाकाल एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे। पीएम जंगमबाड़ी मठ में चल रहे आयोजन के समापन समारोह में भी शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री अपने विमन से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महेन्द्रनाथ पाण्डेय समेत मंत्रियों और विधायकों ने उनका स्वागत किया। पीएम हेलिकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू के लिये रवाना हुए। वहां से वो जंगमबाड़ी मठ जाएंगे जहां विश्वाराध्य गुरूकुल के जन्मशती समारोह वीर शैव महाकुंभ में शामिल होंगे। वहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी मौजूद होंगे। पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 1200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।

Translate »