जिला क्रिकेट संघ ने खेल जगत में पहली डॉक्टरेट की उपाधि पाने वाले आनंदेश्वर पांडे को दिया सम्मान पत्र।

उरई। जिला क्रिकेट संघ जालौन के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने आए द्वारा हैण्डबाॅल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव और भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पाण्डेय को कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी, किंगडम ऑफ़ टोंगा द्वारा भारत में हैण्डबाॅल के विकास में योगदान को देखते हुए फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की मानद डिग्री से सम्मानित किया गया आनन्देश्वर पाण्डेय खेल के क्षेत्र में किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी से खेल के क्षेत्र में पीएचडी की मानद डिग्री पाने वाले देश के पहले व्यक्ति है। जिन्हे खेल मे यह उपाधि दी गई इस पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन की ओर से आनंदेश्वर पांडे को
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजय भनोट व श्याम बाबू मेंबर एपैक्स कमेटी यूपीसीए और सचिव विकास कुमार शर्मा ने सम्मान पत्र दिया ,और सम्मान पत्र को उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव ने पडा।

Translate »