सवांददाता प्रवीण पटेल 16-02-2020
दो गाड़ियों में 60 टन कोयला चोरी में चोर हुए नाकाम
शक्तिनगर/शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल खडिया परियोजना के माइंस में आज रविवार को 30-30 टन चोरी का कोयला कोयला लेकर भागने में चोर नाकाम हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मामले को सज्ञान में लेकर मुकदमा भी पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह एनसीएल खडिया परियोजना के माइंस में दो गाड़िया एनसीएल की प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत से बैरियर पार कर गयी। जबकि बैरियर पर सीसीटीवी कैमरे भी लागये गए है। दोनों गाड़ियां 30-30 टन कोयला लोड कर बाहर निकल रही थी कि, बैरियर पर लोडिंग से सम्बंधित कागजात की मांग की गई। कि अचानक दोनों गाड़ी के ड्राइवर भाग खड़े हुए। जिसकी जानकारी बैरियर पर कागजात मांग रहे लोगो ने संबंधित अधिकारियों को पूरा मामला बताया गया। घटना की जानकारी अधिकारियों द्वारा शक्तिनगर पुलिस को भी दी गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर कार्यवाही में जुट गई। और दोनों गाड़ियों के टायर में हवा न होने के कारण माइंस में ही जिम्मेदारी पूर्वक छोड़ आये। ईसी बीच आज शक्तिनगर थाने पर निरीक्षण के लिए पहुँचे सोनभद्र एसपी द्वारा मामले में बताया गया कि, गाड़ी समेत ड्राइवर व गाड़ी मालिक पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की बात कही गयी। इसी दौरान घटना स्थल पर पहुँचे मीडिया कर्मियों के कैमरे को जो दिखा। मानो होश उड़ा देने वाला था। मौके पर चोरी का कोयला लोड दोनों गाड़िया मौजूद थी एक गाड़ी का नंबर CG 04 MC 2052 है और दूसरे गाड़ी का नंबर UP 64 H 8766 दिखा पर उस नम्बर प्लेट के अंदर भी एक नंबर प्लेट दिख रहा था जिसका नंबर MP 18 GA 3886 नजर आया। जिससे गाड़ियों के नंबर प्लेट का भी खेल खेलकर कोयले की तस्करी देखने को मिली। चौकाने वाली बात तो यह है कि आखिरकार जब सुरक्षा एजेंसियों समेत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसके बाद भी दोनों गाड़िया बीना किसी कागज़ात के बैरियर पार कर 30-30 टन कोयला लोड कर लिया गया। जब इस मामले पर बैरियर पर तैनात प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी चिकना गोलिया के सम्बन्धित अधिकारी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने अपने आप को दिल्ली में होंने की बात बताते हुए मामले की जानकारी न होने की बात कही गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार की एनसीएल की सुरक्षा व्यवस्था में ही लगे प्राइवेट सेक्योरिटी मिली-भगत कर कोयले की चोरी कराकर अपनी जेब भरने में लगे हुए है। अब देखना होगा का एनसीएल के उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जाती है। या फिर दिन बदलेन की तरह कार्यवाही के पन्ने भी बदल दिए जाते है।