खलियारी (सोनभद्र) नगवां विकास खंड क्षेत्र के बी आर सी कार्यालय तेलाङी के प्रांगण में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा पथ-संचालन का कार्यक्रम तीन किमी की दूरी तय करके किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत आर एस एस के जनक डा0 केशव राव बलिराम हेडगेवार जी के चित्र पर धूप दीप दिखाकर एवं माल्यार्पण कर के किया गया उसके वाद केशरिया ध्वज को के नीचे खङे होकर सैकङो गणवेश धारी स्वयं सेवकों ने प्रर्थना व ध्वज प्रणाम किया !
स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुऐ अजित जी विभाग प्रचारक आर एस एस ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सन 1925 को नगापुर में डा0 केशव राव बलिराम हेडगेवार जी ने किया था भारत देश का वैभव बढाने के लिऐ एवं व्यक्ति में गुणवत्ता पूर्ण व्यक्तित्व को बनाने के लिऐ जो शतत चलने वाली प्रक्रिया है उसी उदेश्य को लेकर आज हम आपसब केशरिया ध्वज के नीचे इकट्ठा हुऐ है ! डाक्टर हेडगेवार जी के उद्देश्य को शतत चलाने के लिऐ हम आप जैसे स्वयं सेवक तन मन धन से समर्पित है और रहेंगे !
संबोधन के बाद नरेन्द्र जी नगवां खंड प्रचारक के नेतृत्व में बी आर सी तेलाङी के प्रांगण से स्वयं सेवकों ने पथ-संचालन पवनी वैनी दूबेपुर तक किया इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर मय हमराही के साथ भ्रमण करते रहे !
पथ-संचालन के कार्यक्रम में जिला कार्यवाह नन्दलाल जी, जिला प्रचारक शिव प्रसाद जी, पंकज जी शारीरिक प्रमुख, रामकिर्ति खंड कार्यवाह, नरेन्द्र जी नगवां खंड प्रचारक, सुनील शुक्ला संपर्क प्रमुख खंड नगवां, हिरेश जी, अजुन जी प्रवीण जी सहित सैकङो गणवेश धारी स्वयं सेवक मौजूद रहे !