*500 से अधिक ग्रामीण हुए लाभान्वित*भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी एनसीएल के ब्लॉक-बी क्षेत्र ने शनिवार को वित्तीय साक्षरता व समावेशन पर एक मेगा शिविर का आयोजन किया l गोंदवाली पंचायत में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य ब्लॉक-बी क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ते हुए उन्हें बैंकिंग आधारित केंद्र एवं राज्य सरकारों की योजनाओ की विस्तृत जानकारी देना था l
यूनियन बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर के माध्यम से 500 से अधिक ग्रामीणो का खाता खोला गया, साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा जैसे योजनाओं से भी उन्हे जोड़ा गया। बीमा की पहले वर्ष की प्रीमियम ब्लॉक बी द्वारा ही सभी के खाते में दी जाएगीlइस अवसर पर महाप्रबंधक ब्लॉक बी श्री आर॰ बी॰ प्रसाद ने ग्रामीणों से संवाद किया व उन्हें बालिकाओं की शिक्षा एवं तरक्की के लिए सरकार के योजनाओ का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कियाl साथ ही क्षेत्र के भाला फेंक विधा के उदयीमान खिलाड़ी श्री रवि चन्दर को प्रक्टिस हेतु भाला भेंट किया lकार्यक्रम के दौरान जिले के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री पी लाकरा, सहायक प्रबंधक (सीडी) श्रीमती पारुल यादव व शाखा प्रबन्धक यूबीआई डागा बरगवा, सरपंच गोंदवाली पंचायत व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे l