मेधावी छात्रों को बीएसए सोनभद्र ने किया सम्मानित

समर जायसवाल

अध्यापक नीरज केसरी ने इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय विण्ढमगंज को प्रोजेक्टर के लिए दिया 10000 रु का अनुदान

विंढमगंज – विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत न्याय पंचायत बूटबेढवा के संसाधन केंद्र इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित समारोह में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने सर्वोच्च अंक पाने वाले प्रत्येक कक्षा से 2 छात्रों को सम्मानित किया गया इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय विंढमगंज कक्षा 3 के छात्र महक कुमारी व हर्ष कुमार कक्षा 4 के शिवांगी कुमारी जूही कुमारी

कक्षा 5 से स्मिता कुमारी कुणाल कुमार कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय विंढमगंज में कक्षा 6 से रविता कुमारी गोलू कुमार कक्षा 7 से सृष्टि कुमारी बेबी कुमारी कक्षा 8 से रजिया खातून अरबाज खान प्राइमरी विद्यालय पासवान बस्ती बूटबेढवा में कक्षा 3 से आकाश कुमार काजल कुमारी कक्षा 4 से विवेकानंद कुमार शिवांगी कुमारी कक्षा 5 से प्रिंस कुमार व चांदनी कुमारी प्राथमिक विद्यालय सलैयाडीह में कक्षा 3 से गोलू कुमार रीमा कुमारी कक्षा 4 से शिल्पी कुमारी ओम प्रकाश कक्षा 5 से दिनेश कुमार कोमल कुमारी प्राथमिक विद्यालय सलैयाडीह रेलवे फाटक में कक्षा 3 से प्रमिला कुमारी मोहित कुमार कक्षा 4 से गुंजा कुमारी अमरेश कुमार कक्षा 5 से दुर्गा कुमारी विकास कुमार प्राइमरी विद्यालय सलैयाडीह रेलवे फाटक में कक्षा 6 से

अखिलेश कुमार नीतू कुमारी कक्षा 7 से प्रतीक्षा कुमारी उज्जवल कुमार कक्षा 8 से इम्तियाज अहमद अमरजीत कुमार छात्र और छात्राओं को शील्ड व प्लेट देकर के प्रोत्साहित किया गया तत्पश्चात विद्यालय के एस एम सी अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया जिसमें इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष राजिया खातून कन्या उच्च प्राइमरी विद्यालय विंढमगंज एसएमसी अध्यक्ष संजू देवी प्राइमरी विद्यालय पासवान बस्ती बूटबेढवा से एसएमसी अध्यक्ष सरिता देवी प्राइमरी विद्यालय सलैयाडीह के एसएमसी अध्यक्ष गणेश कुमार प्राइमरी विद्यालय सलैयाडीह रेलवे फाटक के एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद प्राइमरी विद्यालय सलैयाडीह रेलवे फाटक के एसएमसी अध्यक्ष चिंता देवी को विद्यालय मैं समय-समय पर निगरानी के दौरान गुरुजनों व विद्यालय की देखरेख में कुशल नेतृत्व करने के लिए सम्मानित किया गया साथ ही साथ विद्यालयों में छात्र और छात्राओं को पठन-पाठन में रुचि लेकर छात्र व छात्राओं के अंदर दबी प्रतिभा को कड़ी मेहनत व लगन के साथ निखार करने में लगे गुरुजनों को भी सम्मानित किया गया जिसमें कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय विंढमगंज में राजकमल यादव श्वेता जयसवाल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय विंढमगंज में अंजू रानी शालिनी गुप्ता विकास सिंह अनुराग तिवारी संगीता पासवान चंचला कुमारी पद्मावती देवी प्राथमिक विद्यालय पासवान बस्ती में कमलेश भारती शफीक अहमद सविता कुमारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय सलैयाडीह रेलवे फाटक में सीता देवी संजू यादव प्राथमिक विद्यालय सलैयाडीह में प्रमोद कुमार यादव अजीत उपाध्याय अजय कुमार लक्ष्मी कुमारी को सम्मानित कर और कड़ी व लगन के साथ मेहनत करके छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ साथ विद्यालय के सर्वांगीण विकास निरंतर करते रहने की प्रेरणा दी ताकि विद्यालय नित नई ऊंचाइयों को छूते रहें

वही विंढमगंज बाजार के मध्य स्थित इस विद्यालय के गुरुजनों व छात्र-छात्राओं के प्रतिभा को देखते हुए भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के अध्यापक नीरज कुमार केसरी ने मौके पर इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय व कन्या उच्च प्राइमरी विद्यालय के छात्र व छात्राओं को उच्च शिक्षा व नई तकनीकी देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट उपलब्ध कराया ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं इस कलयुग में प्रोजेक्टर के माध्यम से उच्च शिक्षा पाकर अपना अपने माता-पिता अपने घर परिवार विद्यालय का नाम रोशन कर सकें

Translate »