बसनेहटा गौशाला में चार गायों की मौत मरे हुए गायों की हो रही दुर्गति
फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बसनेहटा गांव में स्थित गोवंश गौशाला में बीती रात 4 मवेशियों की मौत हो गई।जिनको कुत्तों द्वारा नोच नोच कर खाये। वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गायों को देखभाल करने के लिए कोई नहीं है। जिससे गायों की तबीयत खराब होते ही कुत्ते उन पर हावी हो जाते हैं। और उन्हें बीमारी अवस्था से ही नोचना शुरु कर देते हैं। जिससे उनकी मौत हो जाती है। वही गांव के लोगों ने इस वीडियो को तेजी से वायरल किया है। इस संबंध में जब मीडिया कर्मी ने एसडीएम से वार्ता की तो उन्होंने सरासर झूठ बताते हुए मामले को टालमटोल कर दिया। फिर हाल प्रदेश सरकार द्वारा हर जिले में गांयो की सुरक्षा व उनके देखभाल के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर गायों की देखभाल के लिए गौशाला का निर्माण किया गया है।तथा उसके देखभाल के लिए चौकीदार व पशुपालक को रखा गया है। जिससे उनकी समय समय से चारा व उनकी देखभाल किया जाए। लेकिन बसनेहटा गांव में बने गौशाला में पाले गए पशुओं की दुर्गति हो रही है। जिंदा रहने पर भी गौशाला के अंदर कुत्ते घुसकर गायों पर हमला कर उनकी जान ले ले रहे हैं। जीने के बाद भी खा रहे उसके बाद मरने के बाद उनको नोचा जा रहा है। इस प्रकार का वीडियो उसी गांव से वायरल हुआ।ग्रामीणों ने बताया कि यहां गौशाला में न तो कोई चौकीदार है ना ही कोई पशुपालक है जो गायों की देखभाल कर सकें। यहां पाले गए सारे पशुओं की दुर्गति हो रही है। इस कार्यशैली को देखते हुए ग्रामीणों ने जमकर विरोध जताया है। ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal