सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली/आईजीआरएस से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में दिलचस्पी न लेने वाले यानी सम्बन्धित प्रकरणों को जानबूझकर डिफाल्डर कराने वाले सचिव, कृषि उत्पाद मण्डी समिति दुद्धी व प्रभारी चिकित्साधिकारी राबर्ट्सगंज/केकराही से जवाब तलब करते हुए दोनों लापरवाह अधिकारियों का एक दिन का वेतन पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देषित करते हुए कहा है कि समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली/आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित/डिफाल्टर/तीन दिन में होने वाले डिफाल्टरों संदर्भों की समीक्षा रोजाना सुबह 9.00 बजे करते हुए शासनादेषानुसार 09.30 बजे से 10.30 बजे तक जन सुनवाई करने के बाद अपने विभाग से जुड़ें कार्यों/इकाईयों/ योजनाओं का निरीक्षण भी करेंगें और महीने के अन्तिम सप्ताह में डिफाल्टर संदर्भों को हर हाल में करना सुनिष्चित करेंगें। जो कार्यालयाध्यक्ष महीने के अन्तिम सप्ताह में डिफाल्टर संदर्भों का निस्तारण नही करेगा, उनका एक दिन का वेतन अदेय किया जायेगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal