समर जायसवाल –
विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ता
दुद्धी-सांसद पकौड़ी लाल कोल ने आज दोपहर निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना का भौतिक व स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान गेस्ट हाउस पहुँचे सांसद ने अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार से स्पिलवे के निर्माण के बाबत विभिन्न तकनीकियों की जानकारी ली। और कनहर डैम के निर्माण से दुद्धी क्षेत्र के किसानों को होने वाले फायदे की चर्चा की।अधिशासी अभियंता वीके सिंह ने अपने अधीनस्थ अभियंताओ के साथ मानचित्र के माध्यम से बांध के निर्माण से होने वाले डूब क्षेत्र को अवलोकन कराया ,बताया कि इस बांध के निर्माण से दुद्धी तहसील सहित चोपन ब्लाक के 108 गांवों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।और जलस्तर में बेहताशा वृद्धि होगी जिससे किसान सहित आमजनमानस को लाभ मिलेगा।इसके निर्माण से छत्तीसगढ़ का भी कुछ भाग डूब रहा है वहीं झारखंड के भी कुछ एरिया आंशिक रूप से डूबेगा।बांध से दो मुख्य नहरें दाई व बाई निकाली जा रहीं है। दायीं नहर से एशिया का सबसे टनल व एक्वाडक्ट का निर्माण हो रहा है। सांसद ने अभियंताओ से कहा बांध तय समय मे पूर्ण करे लेटलतीफी बर्दास्त नही होगी यह परियोजना यहां के क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी,इसे हर हाल में पूर्ण होना चाहिए।इसके निर्माण में सभी वर्ग के लोगों का बराबर सहयोग होना चाहिए।परियोजना के निर्माण में आड़े आने वाली धन की कमी नही होने दिया जाएगा।अगर राज्य सरकार से पर्याप्त धन नहीं मिल रहा तो केंद्र सरकार से धन लाकर परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा।
बजट सत्र से पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर परियोजना के लिए धन अवमुक्त कराया जाएगा।जिससे इसकी निर्माण निर्बाध गति से चलता रहे।विस्थापितों की समस्या पर बहुत जल्द एक मीटिंग रख उनके समस्यायों का समाधान किया जाएगा। और उनकी समस्याओं के सम्बंध में भी मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
कार्यदाई संस्था के जीएम संजीव कुमार के एक आग्रह पर उन्होंने कहा कि जो पुनर्वास पैकेज पा चुके विस्थापित अपना घर डूब क्षेत्र से छोड़कर पुनर्वास कालोनी में बनाए क्योंकि इस बरसात में कुछ एरिया डूबने से वे प्रभावित होंगे।स्पिलवे निरीक्षण के दौरान डूब क्षेत्र को देखा।उन्होंने अधिकारियों से लगाए जाने वाले गेट के बारे में भी जानकारी ली।इसके बाद वे कच्ची बांध की पिचिंग स्थल पहुँचे और काम को गुणवत्ता पूर्ण कराये जाने के निर्देश संबंधितों को दिया।सम्पूर्ण निरीक्षण उपरांत उन्होंने संतोष जाहिर किया।मीडिया को दिए बयान में कहा इसकी निर्माण की गुणवत्ता को लेकर आज निरीक्षण किया गया।आने का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि इसके निर्माण में क्या क्या दिक्कते आ रही है उसे दूर किया जाए।बांध का निर्माण गुणवत्ता के मुताबिक हो कहीं से कोई धन का बंदरबाट ना हो।उन्होंने कहा स्थानीय समस्याओ के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे विस्थापितों प्रति हम संवेदनशील है रोजगार मेले का आयोजन कर के क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे।
इस मौके पर अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ,अधिशासी अभियंता विनय कुमार सिंह ,सैयद मोहिउद्दीन, मनोज सिंह ,सत्य प्रकाश चौधरी ,सहायक अभियंता राजकुमार जायसवाल ,रवि श्रीवास्तव संजय गुप्ता,नर्शिमहा, त्रिलोकी झा,अवर अभियंता डीके कौशिक राजेश कुमार श्रवण कुमार सन्तोष कुमार,कार्यदाई संस्था के एबीपी ए राजन ,सत्यनारायण राजू सहित भाजपा नेता ईश्वर प्रसाद निराला ,सुरेंद्र अग्रहरि व सम्बन्धित अभियंता मौजूद रहें।