विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय रामलीला ग्राउंड में आज दोपहर के बाद आरडीएस पब्लिक स्कूल विंढमगंज के अध्यापक और छात्र छात्राओं के द्वारा मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में पहुंचे दुध्दी खंड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह ने सर्वप्रथम पुलवामा में शहीद हुए सिपाहियों के चित्र पर दीप धूप जलाकर श्रद्धांजलि दी तथा अपने संबोधन में मौजूद विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि 14 फरवरी का दिन ही पुलवामा में हमारे देश के जवानों पर आतंकी गतिविधियों के द्वारा अटैक हुआ था जिसमें हमारे देश के सैनिक मारे गए थे उनके याद में हम सभी लोग श्रद्धांजलि करेंगे तत्पश्चात मातृ पितृ पूजन दिवस विद्यालय के गुरुजनों के द्वारा जो कराया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है ऐसे कार्यक्रमों से छात्र और छात्राओं में सामाजिकता आपसी सौहार्द का भाव उत्पन्न होता है तथा घर परिवार बिखरने से बच जाता है अगर विद्यालय के अध्यापकों के द्वारा नित्य इसी तरह से छात्रों में घर परिवार समाज देश की भाव भरते रहेंगे तो निरंतर हमारा देश ऊंचाइयों को छूता रहेगा तथा मां बाप व संतान में आपसी सद्भाव बना रहेगा इसके पश्चातरामलीला ग्राउंड में मौजूद आरडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चे ने माता पिता को चरण स्पर्श व वंदन करके उनसे दीर्घायु के साथ-साथ समाज में नित्य नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का आशीर्वाद लिया तथा कभी भी बुराइयों का रास्ता नहीं अपनाने का संकल्प लिया शाम होते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि कैंडल जलाकर दिया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कुमार गुप्ता ग्राम पंचायत के सचिव राघवेंद्र सिंह ओम प्रकाश रावत युवक मंगल दल के अजय कुमार गुप्ता बृज किशोर सिंह, अजय कुमार पासवान, दिलीप यादव, सनोज पासवान, दीपक सर, शिव सर, सलोनी मिस, दीपिका तिवारी, प्रीति केसरी, राज किशोर सिंह, संजय कुमार गुप्ता (लाइन मेन) संजय डीजे सहित विद्यालय के अध्यापक व भारी संख्या में लोग मौजूद थे