बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
जनता महाविद्यालय में छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
बभनी। विकास खंड में स्थित जनता महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की रैली निकाली ।इस दौरान महिला शक्ति केन्द्र के अंतर्गत स्टूडेंट वालेंटियर का प्रशिक्षण भी दिया गया।रैली के पश्चात सभा का आयोजन भी किया गया।बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
शुक्रवार को जनता महाविद्यालय की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी बढाओ की रैली निकली गयी।रैली वापस होकर सभा मे तब्दील हो गयी।इसके बाद विद्यालय की छात्राओं द्वारा नाटक एव सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।जिला प्रोफेशन अधिकारी डाॅ.अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा हेतु कल्याणकारी कार्यक्रमों और टोल फ्री नम्ब रो 108,1098,1090,181,112 की जानकारी दी गई । साथ ही महिला शक्ति केन्द्र की जिला जिला समन्वयक साधना मिश्रा ने महिला उत्पीडन घरेलू हिंसा बाल विवाह की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण कराया और जिला
समन्वयक सीमा द्विवेदी ने संस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यदि पिड़ित को अगर कोई समस्या होती है तो विभाग से संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैं और विभाग से समस्या का समन्वय स्थापित कर समाधान किया जाएगा। इसके साथ-साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें सरश्वती वंदना स्वागत गीत नाटक नुक्कड़ लोकगीत आदि प्रमुख रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अमरदेव पांडेय राजेंद्र प्रसाद नरेश कुमार सत्येंद्र पाठक संजीत कुमार रामकुमारी साधना पायल स्वजिता समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।