वृजेश दुबे की रिपोर्ट

पिपरी/ सोनभद्र पिपरी नगर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जीआईसी के मैदान पर संगीतमय श्रीरामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें कथा व्यास प्रेम भूषण महाराज के कृपा पात्र देश विदेश में प्रसिद्ध कथा वाचक आदरणीय राजन जी महाराज होंगे ।आयोजन समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने पत्रकारों को बताया की नव वाहन पाठ के साथ साथ यज्ञ मंडप में प्रयागराज से पधारे आचार्य उमा नारायण मिश्र एवं अन्य आचार्य गणों के द्वारा 15 फरवरी से प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक हवन तथा परिक्रमा का कार्यक्रम 24 फरवरी तक चलेगा जिसके लिए भव्य यज्ञ मंडप का निर्माण कराया गया है जो शास्त्रोंचित विधि के अनुसार 13 बाई13 फिट का होगा ।15 फरवरी को महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो रिहंद जलाशय से जल लेकर नगर परिभ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर समाप्त होगी तथा सायंकाल 6:00 से 9:00 बजे तक 9 दिनों तक भव्य श्री राम कथा प्रेमभूषण महाराज जी के मुखारविंद से होगी इसके लिए आयोजन समिति ने 90 बाई 120 का विशाल पंडाल एवं 30बाई 40का मंच बनाया गया है ।श्रीरामकथा का समापन25 फरवरी को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ होगी । श्रोताओं की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल एवं शौचालय के साथ पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की गई है । आयोजन समिति के अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं एवं धर्मनुरागी भक्तों से अनुरोध किया है कि वह कार्यक्रम में समय से पधार कर श्रीराम कथा का रसपान करें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal