सवांददाता प्रवीण पटेल 13-02-2020
शक्तिनगर-शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बीते कई माह से एनसीएल खड़िया परियोजना अंतर्गत ओवी हटाने का कार्य करने आई वीपीआर नामक कंपनी में क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने को लेकर सत्ताधारी नेता समेत विपक्ष पार्टी के नेता व तमाम दल के नेता वीपीआर के अधिकारियों से मिलने-जुलने की कवायते तेजी पर चल रही है। इसी दौरान आज सत्ताधारी पार्टी के शक्तिनगर मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव समेत, महामंत्री गुप्तेश्वर शोनी, जिला मंत्री युवा मोर्चा चंदन सिंह, मुस्तकीम,छठी लाल, पवन सोनी, आनंद पटेल व मंडल मंत्री शिवनारायण भारती समेत तमाम कार्यकर्ता वीपीआर में रोजगार दिलाने की मांग को लेकर पहुँचे। इस दौरान कंपनी के पीएम संजीव चंचनी की सुरक्षा में लगे लगभग चार से पांच व्यतियो की बीच वार्ता प्रारंभ हुई। कि तभी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओ से से सुरक्षा कर्मियों के बीच बहस होते हुए गाली गलौज होते हुए माहौल गरम हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस को भी पूरे मामले की जानकारी मिली पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिस बल के साथ कैप पर पहुँची। और मामले के सांत कर सभी को थाने बुलाया गया। जिसके बाद भाजपा के तमाम कार्यकता सैडको की संख्या में थाने पहुँचे साथ ही और दूसरी तरफ से कंपनी के पीएम संजीव चंचनी समेत वीपीआर बीना के हरीश रेड्डी समेत एक सिक्युरिटी गाड़ समेत खड़िया वीपीआर के ओर से अन्य तीन चार लोग आए जिसमे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि हमे कार्यकताओं और नेताओं से मार कर सर फोड़ दिया है। जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों तफर की तहरीर ले लिया। और जाँच की बात करने लगी। भारती जनता पार्टी के अनिल सिंह गौतम द्वारा कार्यवाही की मांग की गई इस दौरान। अपने कार्यकर्ताओं समेत कंपनी के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान एनसीएल बीना के वीपीआर के पीएम हरीश रेड्डी ने बात करने की बात कही गयी। और वही दूसरी तरफ भाजपाई कार्यवाही की मांग कर रहे है। इस दौरान वीपीआर खडिया का तकरीबन 2 घंटे कार्य बाधित रहा।