– कनहर सिचाई परियोजना के खण्ड एक से लेकर 6 तक मे हुआ खेल
– एक भी पौधा नही है सुरक्षित ,लाखो रुपये हो गए बर्बाद
सोनभद्र।अमवार के कनहर नदी पर बन रहे कनहर बाँध से विस्थापित हुए लोगो के पुनर्वास हेतु कई जगहों पर प्लाट आवंटित किए गए हैं जिसके चारो तरफ पौधा लगाने हेतु ठेकेदारों के माध्यम से पौधा लगवाया गया लेकिन एक भी पौधा सुरक्षित नहीं है ।10 रुपये के पौधे का भुगतान लगभग 180रुपये किया गया है ।
यह कार्य कनहर सिचाई परियोजना के सभी 6 खंडो के द्वारा कराया गया है जिसमें लाखो रुपये खर्च हुए हैं।पिछले वर्ष भी पौधे लगाए गए थे और उनका वाल सुरक्षित रखने हेतु बनवाया गया था उसमें से कुछ सुरक्षित है नही तो उसके अलावा सभी पौधे नष्ट हो गए ।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री धनंजय रावत, विंढमगंज के मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी, जमुना रौनियार , नारदमुनि , देवेन्द्र यादव आदि ने बताया कि सरकार का इसमें लाखों रुपए खर्च हुआ लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहानी चरितार्थ हुई।एक तरह से इसमें भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है इसकी जाँच की जानी चाहिए ।जिलाधिकारी महोदय से माँग की गई कि इसकी जाँच कराकर संबंधितो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही किया जाए ।।