सोनभद्र। रेनुकूट वन प्रभाग के अंतर्गत दुद्धी ब्लॉक के ग्राम जपला निवासीगण विजय शंकर यादव ,सरजू यादव,सीमा देवी ,मुन्ना द्वारा इकाई धनौरा प्रथम फड़ जपला पर तेंदु पत्ते की तुड़ाई की गई थी और उसकी बिक्री की गई लेकिन उसका भुगतान आज तक नही किया गया जिससे प्रार्थी गण परेशान हैं।इस सन्दर्भ में उक्त लोगो ने सेक्शन अधिकारी बालचंद्र से बात किया तो कहा गया कि पैसा मिल जाएगा ।बार बार यही बात कहकर टाल मटोल करता रहा ।इसकी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से भी किया गया लेकिन मजदूरों की तेंदु पत्ते की तुड़ान का भुगतान आज तक नही किया गया जिससे उक्त लोग बहुत ही परेशान हैं। अपनी समस्या के समाधान हेतु भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि के पास पहुँचकर अपनी समस्या के समाधान हेतु उचित मार्गदर्शन के लिए कहा।श्री अग्रहरि ने अविलम्ब लेबर इंस्पेक्टर ए. एल त्रिपाठी और डीएलसी सरजू राम से इनके भुगतान हेतु बात किया कि इनका लगभग 35 हजार के आसपास बकाया है , कुछ पहले का भी पैसा बकाया है , मजदूरी करने वाले ऐसे लोगों का तेंदु पत्ते की तुड़ान का भुगतान कराया जाए और जो भी वन निगम के जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध ठोस व उचित कार्यवाही कराई जाए जिससे ऐसे मनबढ़ लोग इस तरह की हरकत से बाज आए।इस सन्दर्भ में डीएलसी सरजू राम जी ने आश्वासन दिया कि उचित कार्यवाही कराई जाएगी।