यूपी बिहार के बॉर्डर पर पुलिस ने किया कंबिग

खलियारी (सोनभद्र) जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र यू पी बिहार बार्डर पर उजारी टोला के जंगलों में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में चार थानों व दो चौकी की पुलिस व एक एक प्लाटून पी ए सी सहित सी आर पी एफ के जवानों ने संयुक्त रूप से किया कांबिग!

पू पी बिहार बार्डर के जंगलों में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने मय फ़ोर्स के साथ संयुक्त सघन कांबिग कर क्षेत्र में लोगों को भयमुक्त माहौल का एहसास कराते हुऐ बेखौफ होकर क्षेत्र में आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ मिलजुलकर जीवन यापन करते रहनें की बात लोगों से कहे और क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दें ताकि पुलिस समय से पहुचकर उस संदिग्ध व्यक्ति की तहकीकात कर सके कांबिग के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने जंगलों में मिले चरवाहों व राहगीरो से नक्सल मूमेंट के बारें में जानकारी ली जो शून्य पाया गया !

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के जंगलों में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस की कांबिग देख क्षेत्रीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर आश्वस्त दिखे !
इस काबिंग अभियान में अभिनव यादव क्षेत्राधिकारी नक्ल नक्सल अरविंद यादव प्रभारी निरीक्षक मांची महेन्द्र पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज कमलेश पाल प्रभारी निरीक्षक रायपुर वृजमोहन सरोज प्रभारी निरीक्षक बरकोनिया सहित सी आर पी एफ मांची व पी ए सी सुअरसोत चौकी के जवान शामिल थे!

इन्सेट में- खलियारी (सोनभद्र) काबिंग करके लौट रहे आशीष श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मय फोर्स के साथ उजारी टोला गांव में लगया जन-चौपाल और सुना लोगों की समस्या इस दौरान गांव के लोगों ने पानी बिजली स्वास्थ व दूरसंचार की समस्याओं की शिकायत की तो एस पी ने ग्रामीणों की समस्याओं को संबधित विभागों से मिलकर निदान कराने की बात कहे !

Translate »