सोनभद्र। विंढमगंज लैम्पस के कई किसानों का धान का पैसा बकाया है जिससे किसान परेशान हैं ।किसानों ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि 2 महीने से ऊपर धान बिक्री किए हो गए हैं लेकिन अभी तक धान का पैसा नहीं मिला है जिससे हमलोग बहुत परेशान हैं ।उन्होंने अपनी व्यथा डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि से कहा कि 52 किसानों का लगभग 80 से 90 लाख रुपए बकाया है तो उन्होंने किसान सुरेन्द्र जायसवाल, सीताराम, सूरज कुशवाहा, रामरती, कोआश्वस्त करते हुए कहा कि इस सरकार में पैसा किसी का नही रुकेगा ,सभी किसानों का पैसा मिल जायेगा।इस बाबत उन्होंने जिला प्रबन्धक से सेल फोन पर वार्ता किया तो उन्होंने बताया कि जनवरी में बिक्री किए हुए किसानों का पैसा 3या 4 दिन में पोर्टल खुलते ही मिल जाएगा और दिसम्बर में बिक्री किए हुए किसानों को एक हफ्ते के आसपास पैसा मिल जाएगा।