विद्यालय प्रबन्ध समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न कचनरवा पंचायत में

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
कोन थाना क्षेत्र के न्याय पंचायत कचनरवा के प्राथमिक विद्यालय मधुरी में गठित विद्यालय प्रबन्ध समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्राथमिक विद्यालय मधुरी में आयोजित प्रशिक्षण में शिक्षिका शांति एक्का ने अभिभावक सदस्यों को शिक्षा के अधिकार में समुदाय की सक्रिय भागीदारी,विद्यालय में एक बेहतर प्रबंधन व्यवस्था से सम्बंधित मुद्दों पर समिति व शिक्षक को एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया।साथ हीं उन्होंने विद्यालय प्रबन्ध समिति के कार्य ,कार्यकाल,दायित्व,विद्यालय की कार्य योजना बनाने , बच्चों के नामांकन, बच्चे की उपस्थिति के बारे में विस्तार से बताया अभिभावकों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया कि सीखने सिखाने में सहयोग,बाल अधिकारों की निगरानी,विद्यालय में मिलने वाली बच्चों की सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। शांति एक्का ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पढ़े भारत बढ़े भारत एवं स्वच्छ भारत अभियान के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की।विद्यालय में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन,विद्यालय में बच्चों के ठहराव व गुणवत्ता युक्त शिक्षा में समिति के सदस्यों के सहयोग की अपेक्षा की। विद्यालय प्रबन्ध समिति का प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर शिक्षामित्र रेणुका देवी समायोजित शिक्षामित्र श्रवण कुमार, अध्यक्ष, राजकुमार, उपाध्यक्ष- सरोज देवी ,शैला देवी,शीला देवी, बडी,संख्या में अभिभावक व सदस्यगण मौजूद रहे।

Translate »