पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर स्थित पलक कम्प्यूटर प्रेस सहज जन सेवा केंद्र पर विद्युत सुधार जमा कैम्प का आयोजन विद्युत विभाग द्वारा कल गुरुवार को किया गया है उक्त आशय की जानकारी विद्युत विभाग के जे.ई टी.आर गौतम ने देते हुए बताया कि कैम्प में विद्युत बिल ब्याज माफ योजना,बकाया बिल जमा,बिल सुधार तथा जिन उपभोगताओं के मीटर खराब है मीटर नया लगाने आवेदन लिया जाएगा उन्होंने बताया कैम्प के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण फायदा उठाये और अपने कनेक्शन के विच्छेदन से बचें कहा कि सरकार की मंशा है कि विद्युत बिल बिल सत प्रतिशत जमा हो और ग्रामीणों को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति बहाल मिल सके इसके लिए विद्युत विभाग समय-समय पर विद्युत कैंप का आयोजन करती है जिससे ग्रामीणों को अपना बिल जमा करने में आसानी हो सके बताया कि जिन उपभोक्ताओं का ज्यादा बिल आ रहा है या मीटर नहीं काम कर रहा है इस कैंप में उनके नये मीटर के लिए फार्म भरे जाएंगे तथा विद्युत बिल सुधार व जमा भी किया जाएगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal