सोनभद्र(सीके मिश्रा)उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के आह्वाहन पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के दिशा निर्देशन में आज सोनभद्र के कांग्रेसजनों ने कुसाही,करकी,महोखर, कम्हारडीह में किसान जागरण अभियान चलाया गया,

कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष कौशलैश पाठक ने बताया कि कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ,हर गाँव गो शाला वर्ना रखवाली भत्ता की मांग,धान खरीद हाथों हाथ हो प्रति कुंटल दाम पच्चीस सौ मिले, सूखा ओला,बारिश की मार की तुरन्त मुवावजा दे सरकार,गेंहू खरीद हाथों हाथ बत्तीस सौ प्रति कुंटल हो,किसान फसल बीमा के नाम पर अवैध वसूली बन्द की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा किसानों से फार्म भरवाने के लिए किसान की बात किसान के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महामंत्री धीरज पांडेय ने कहा कि किसान सम्मान फार्म भरवाने के उपरांत किसान जागरूकता अभियान की तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है उसके बाद तहसील दिवस पर आंदोलन व सांसद/विधायक के आवास/कार्यालय का घेराव कर किसान समस्याओ का ज्ञापन सौपा जाएगा फिर भी कार्यवाही न होने की दशा में जिलाधिकारी कार्यालय के साथ साथ विधानसभा का घेराव की रणनीति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने हर गांव हर ब्लॉक में किसानों के पास जा रहे हैं और किसानों की समस्याओ को सूचीबद्ध किया जा रहा है।।
उक्त अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव शैलेन्द्र चतुर्वेदी,,नगर अध्यक्ष मृदुल मिश्रा,आकाश वर्मा,रजत पांडेय,अंगद,भोला समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal