सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा द्वारा रावटसगंज सोनभद्र तहसील परिसर में अधिवक्ता भवन के सामने पूर्वांचल राज्य की मांग को लेकर राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी और रसूख वाले राज्य को आज तक पिछड़ेपन से क्यों नहीं उबारा जा सका इस बात को लेकर यहां की जनता हमेशा चिंतित रहती है। हालांकि पूर्वांचल को अलग राज्य बनाये जाने की मांग को लेकर कई संगठनों ने आवाज उठाई है खेती किसानी, शिक्षा, धर्म संस्कृति और खनिज संपदाओं से भरपूर पूर्वांचल विकास की दौर में बहुत पीछे छूट गया है |

पूर्वांचल प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्र में से एक है| प्रदेश का ये हिस्सा कला, संस्कृति और वैभवशाली इतिहास को धारण किये हुए है इसके बावजूद भी यहां के नागरिक बुनियादी सुविधाओं की कमी, उचित ग्रामीण शिक्षा और रोजगार, कानून व्य़वस्था की बिगड़ी हालत समेत तमाम समस्याओं से रोज जूझते हैं। इसके बाद भी पूर्वांचल को हमेशा नजरअंदाज किया गया। यूपी कि बढ़ती आबादी को देखते हुए अब यूपी का बंटवारा हो जाना चाहिए ताकि समुचित तरीके से प्रदेश का विकास हो सके !
संगठन सचिव शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा कि पूर्वांचल राज्य बनना वक्त की जरूरत है। इसे बनने में जितनी देरी होगी राज्य उतना पीछे होगा। प्रदेश अब बोझ हो रहा है। न जनता के वादे पूरे हो पाते हैं और नहीं विकास का गति मिल पा रही है। इसलिए पूर्वांचल राज्य की मांग का स्वागत होना चाहिए ! इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता काकू सिंह फूल सिंह एडवोकेट राजीव कुमार दत्ता एडवोकेट संतोष चतुर्वेदी अतुल कुमार कनौजिया चंदन विश्वकर्मा एडवोकेट राजकुमार सिंह एडवोकेट दीपनारायण पटेल नेतराज पटेल विकास त्रिपाठी नवीन कुमार पांडे आदि लोग प्रदर्शन में सम्मिलित थे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal