—अनिल बेदाग—
मुंबई : बॉलीवुड ने हत्या के रहस्यों और सीट-ऑफ-द-सीट सस्पेंस थ्रिलर्स जैसे विषयों पर कई फिल्में दी हैं। ब्लैक एंड व्हाईट फिल्मों के युग से लेकर आज तक, हमने अपराधिक रहस्यों से जुड़ी कई थ्रिलर्स देखी हैं। ये फिल्में आपको अंत तक बांधे रखेंगी और आप टकटकी लगाए उन्हें देखते रहेंगे। यहां एनआरआई डायरी के निर्माताओं ने अमन वर्मा, कोस्टा, मटियालदा, देवा और मोहन दास अभिनीत पोस्टर का पहला लुक जारी किया है। एनआरआई डायरी विदेशी लड़की के बलात्कार और हत्या के मामले पर आधारित कहानी है। राज वर्मा द्वारा संगीतबद्ध किया गया। राज वर्मा एंड कंपनी और डीकेपी फिल्मों के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म की कहानी शशि कुमार और मनीष केपी यादव द्वारा निर्देशित है। निर्माता हैं राजा राम यादव।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal