डाला। चौकी क्षेत्र के काशी मोड स्थित खनन क्षेत्र के मार्ग पर मंगलवार की सायं पांच बजे बोल्डर लदी टीपर के धक्के से बाईक सवार ३८ वर्षीय युवक की दब कर मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन व डाला पुलिस ने दुर्घटना मे शामिल वाहन टीपर व शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गई ।
जानकारी के अनुसार बाईक सवार चन्द्रमणी अग्रहरी 38 वर्ष पुत्र शिव नाथ अग्रहरी निवासी मिर्जापुर बाड़ी के किसी एक पेट्रोल पम्प पर रहकर खनन क्षेत्रों मे परमिट काम करता था, युवक काशी मोड के एक क्रसर प्लांट से परमिट देकर अपने रहवासी ठिकाने पम्प पर लौट रहा थी की खनन क्षेत्र में काशी मोड मार्ग पर जाम लगा हुआ था जाम देखकर टीपर अन्यत्र जाने के लिए बैक( पिछे) करने लगा की टीपर के पिछे खड़े बाईक सवार को कुचल दिया , टीपर से बाईक सवार कुचलते ही टीपर चालक मौके से भाग निकला। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और शव की शिनाख्त करके रिश्तेदार व परिवार जनो की सूचना दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal