थाना प्रभारी चोपन प्रवीण सिंह की हुई भाव विनि विदाई।

चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)चोपन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह का स्थान्तरण चोपन थाने से हटाकर स्वाट टीम प्रभारी सोनभद्र के रूप में किया गया । विदाई समारोह के दौरान कई स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी सहित उनके साथ कार्य प्रभारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।इस बीच जब लोग उनके विदाई के वक्त अपने अपने साथ के अनुभव की चर्चा करते हुए कई लोग भाउक हो गए उनके सरल एवं सौम्य ब्यवहार की बातों को बताते हुए कुछ के आंखों में आँशु तक निकल आये उपस्थित लोगों का कहना था कि ऐसे सरल ब्यवहार के पुलिसकर्मी अपवाद में एक पाए जाते हैं जिनसे कोई जब चाहे जिस वक्त अपनी समस्या को सुगमता से रख सकता था और हर सम्भव लोगों की कानूनी मदत करने को आतुर रहते हैं । बड़ी बात यह है कि समाज से जुड़ा कोई भी ब्यक्ति हो चाहे सत्ता दल का कोई हो या किसी अन्य दल का अमीर कोई हो या गरीब हर किसी से बात करते वक्त इतने सरलता से लोगों से मिलते थे कि लंबे अर्से तक याद किया जाएगा । जिसके बाद विदाई में पहुँचे लोगों ने प्रवीण सिंह को माला पहनाकर भूरी भूरी प्रसंसा कि । गौरतलब हो कि प्रवीण सिंह बतौर थाना प्रभारी चोपन के रूप में तकरीबन एक वर्ष सेवा दे चुके इस दौरान कानून ब्यवस्था कही भी अनियंत्रित नही रही हर तरह के समाजिक कार्य मे हमेशा अपनी सेवा देते रहे।इस अवसर पर गुर्मा चौकी इंचार्ज जय शंकर राय, डाला चौकी इंचार्ज चन्द्र भान सिंह, हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह, अनूप राय, लल्लन यादव, सुशील कुमार, अनिल यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं दरोगा के साथ स्थानीय मीडिया कर्मी एवं स्थानीय जनता मौजूद रही ।।

Translate »