पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

पतंजलि योग समिति के मण्डल प्रभारी डाक्टर प्रदीप कुमार विश्वास की सोमवार रात्रि 9 बजे हृदयगति रुक जाने से मौत हो गयी मौत की खबर होते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी बताते चले कि पतंजलि योग समिति के मण्डल प्रभारी रहे डाक्टर पी.के विश्वास ने उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले को एक नम्बर पर योग के क्षेत्र में लाया था सुबह होते से समाज सेवियो द्वारा उनके पैतृक आवास शोक संवेदना ब्यक्त करने जमावड़ा लग गया समाज सेवी भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरि ने बताया कि हम लोग एक महान विभूति को खो दिए है योग के माध्यम से पूरे जिले को एक पहचान दिलाने वाले दादा हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे उन्होंने बताया दादा का शव अभी मर्चरी हिंडाल्को में रखा गया है पत्नी बच्चे कलकत्ता में है शाम तक सभी लोग आ जाएंगे इसके बाद अंतिम संस्कार का फैसला लिया जाएगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal