
—- किसानों के सम्मान में कांग्रेस चली मैदान में , कांग्रेस के जन चौपाल में वर्षों से लंबित विधवा का मामला चढ़ा परवान
बीजपुर , सोनभद्र, थाना क्षेत्र के सिंदूर गाँव के टोला धरतीडाडं में पावर ग्रिड के लापरवाही के कारण एक विधवा महिला को दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है जिससे तंग आकर उक्त पीड़ित महिला ने 600 बार सरकार को पत्र भेजा लेकिन करवाई के नाम पर कुछ भी हासिल नही हुआ तो हार कर राष्ट्रपति भारत सरकार को दो बार पत्र भेज कर इच्छा मृतु की भी माँग कर चुकी है। खबर के अनुसार किसानों के सम्मान में कांग्रेस चली मैदान में के तहत कांग्रेस की जन चौपाल सोमवार को गाँव की विधवा महिला तारावती देवी पत्नी स्वर्गिय रामलोचन तिवारी ने अपनी आप बीती बताते हुए फफक फफक कर रोने लगी पीड़िता ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पहले उसके घर के ऊपर से पावर ग्रिड ने एक लाख छियासी हजार बोल्ट की पारेषण लाइन का हाई

बोल्टेज तार खिंच कर लेगयीं है। जिसके कारण आये दिन घर मे करंट आता रहता है इतना ही नही बर्तनों सहित घर के अन्य सामानों में करंट आने से कब किसकी मौत हो जाएगी पता नही है। उस समय लोगो के बिरोध के कारण पावर ग्रिड कारपोरेशन के अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया था कि उनको 15 दिनों के अंदर जमीन और घर का मुआवजा देदिया जाए गा कार्य बाधित न होने दें। तारादेवी का आरोप है कि आज तक बिभाग ने उनको फूटी कौड़ी तक नही दी ऊपर से अब घर को भी गिराने की धमकी दी जा रही है। इसी को लेकर पीड़ित विधवा ने सरकार और शासन प्रशासन सहित सांसद विधायक को 600 बार पत्र भी भेज कर अपनी समस्या से अवगत कराते हुए मामले के निस्तारण की मांग की। लेकिन लापरवाह तंत्र के आगे सब फेल रहा जिससे ऊब कर विधवा तारादेवी ने दो बार राष्ट्रपति भारत सरकार को पत्र भेज कर अपनी इच्छामृतु की भी माँग कर चुकी है बावजूद उसको आज तक घर और जमीन का मुआवजा देने को कौन कहे आएदिन बिजली के करंट से जूझना पड़ रहा है। कहना है कि घर कच्चा है बरसात में घर के अंदर पानी आता है जब कोई ऊपर चढ़ कर बनाना चाहता है तो लोग करंट की चपेट में आ जाते हैं जिससे उसका घर भी अब जर्जर होते जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी होने पर कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सदस्य बीके मिश्रा ने जन चौपाल के माध्यम से उक्त पीड़ित महिला को आश्वस्त किया कि पूरा मामला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के संज्ञान में डाला जाए गा और आवश्यकता पड़ी तो पीड़ित विधवा के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन भी करेंगे लेकिन उनको न्याय दिला कर रहेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लाक अधयक्ष ओमप्रकाश सिंह, रौशन जहां, पांचू गिरी, श्रीमती बिंदु गिरी, सन्तोष दुबे ,ज्ञान बल्लभ तिवारी, इंद्र प्रताप सिंह ,गंगाराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे। उधर इस बाबत पावर ग्रिड के प्रबंधक एन सी श्रीवास्तव से जब जानकारी मांगी गई तो उन्हों ने कहा इसका मुवावजा तहसील से दिया जाना था प्रकरण काफी पुराना है अब पूरे मामले की लखनऊ हेड आफिस से संचालित किया जा रहा है। मामले की जानकारी हेतु एसडीएम दुद्धि से फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हों ने फोन उठाना मुनासिब नही समझा जिससे राजस्व बिभाग की प्रति क्रिया नही मिल पाई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal