इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बीजपुर के बच्चों को बैंकिंग प्रक्रिया की दी गई जानकारी

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सोमवार को म्योरपुर ब्लाक के इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल बीजपुर में चिल्ड्रन बैंक का शुभारंभ किया गया ।बच्चों को बैंकिंग प्रक्रियाओं से अवगत कराने के लिए प्रायोगिक तौर पर स्थापित बैंक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने चिल्ड्रन बैंक के शाखा प्रबंधक को कैश बॉक्स प्रदान कर किया l विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल केंद्रित शिक्षा को ध्यान में रखते हुए चिल्ड्रन बैंक का संचालन पूरी तरह से विद्यालय के बच्चों द्वारा किया जाएगा l बैंक में विद्यालय के बच्चे ही जमा एवं निकासी फार्म भर लेनदेन करेंगे जिसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों को बैंकिंग के बारे में जानकारी एवं बचत के प्रति प्रेरित करना है l गौरतलब हो कि कक्षा 5 की गणित के पाठ्यक्रम में बैंकिंग को शामिल भी किया गया है l प्राथमिक विद्यालय बीजपुर में स्थापित चिल्ड्रन बैंक के शाखा प्रबंधक की जिम्मेदारी कक्षा 5 के छात्र राहुल ,क्लर्क की जिम्मेदारी संजना एवं कैसियर की जिम्मेदारी छात्रा सलोनी को सौंपी गई l उक्त अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल बीजपुर में नित्य नए नवाचार शिक्षकों द्वारा किए जा रहे हैं , चिल्ड्रन बैंक की स्थापना भी नवाचार की ओर बढ़ता एक कदम है जो काफी सराहनीय है l इससे पहले विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या सिंह द्वारा मुख्य अतिथि पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया l चिल्ड्रन बैंक की स्थापना से बच्चों में काफी उत्साह भी देखा गया l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज दुबे द्वारा किया गया l उक्त अवसर पर शिक्षक राकेश शर्मा , विमलेश यादव ,सीलम यादव , शालिनी जायसवाल ,नारायण दास गुप्ता ,निरेशा गुप्ता उपस्थित रहे l

Translate »