डाला/सोनभद्र(गिरीशचन्द्र त्रिपाठी)-रोज़ाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं से क्षुब्द हो कर नगर के युवाओं ने स्थानीय शहीद स्थल पर सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और डाला बारी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पे स्पीड ब्रेकर व बड़ा साइन बोर्ड लगाए जाने की मांग की। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डाला नगरवासी पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनमें अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क निर्माण कंपनी की अनियमितता व लापरवाही से हो रही हैं। डाला- बारी क्षेत्र की कुल आबादी में से अधिकतर आबादी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के समीप रहती है जिसके कारण डाला- बारी क्षेत्र में त्योहारों के दिनों में व मंडी के दिनों में सड़क के समीप भीड़ बढ़ जाती है। जिससे डाला वासियों को यहां तक कि राहगीरों को भी जान का ख़तरा बना रहता है। अत: डाला में सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा कई स्थानों पे स्पीड ब्रेकर व बड़े साइन बोर्ड लगवाने की जरूरत है ताकि वाहनों की रफ़्तार भीड़ वाले इलाकों में धीमी हो सके। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से प्रशांत पाल ने क्षेत्र के कुछ मुख्य दुर्घटना स्थलों पे स्पीड ब्रेकर व बड़ा साइन बोर्ड लगाए जाने की मांग की। जो कि- डाला शहीद स्थल के समीप, मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने, अघोर सेवा सदन मोड़ पे, डाला अंसारी आटा चक्की के सामने, डाला पंजाब बैंक व शीतला मंदिर के सामने व तेलगुरवा चौराहे पे, स्पीड ब्रेकर व बड़ा साइन बोर्ड लगाया जाना बेहद जरूरी है। तभी क्षेत्र का आम जन मानस अपने आप को सड़क पर सुरक्षित महसूस कर पाएगा। इस दौरान अरुण मिश्रा, अरुण पाठक, गोविंद भारद्वाज, गौतम, नियाज़ अहमद, संजय गुप्ता, आदि युवा मौजूद रहे।