सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ छात्र संघ ने किया धरना प्रदर्शन

डाला। सड़क दुर्घटनाओं से छुब्ध होकर पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में दर्जनों नगर के युवाओं ने स्थानीय शहीद स्थल पर सोमवार की सुबह ग्यारह बजे सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और डाला बारी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पे स्पीड ब्रेकर व बड़ा साइन बोर्ड लगाए जाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व छात्र संघ महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि आए दिन क्षेत्र में छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जगह जगह सड़क निर्माण कार्य अधुरा है डाला से आसपास के इलाको की अधिकतर आबादी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के समीप रहती है,जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिससे डाला में सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा कई स्थानों पे स्पीड ब्रेकर व बड़े साइन बोर्ड लगने वाहनों की रफ़्तार कम होगी।प्रर्दशन के दौरान युवा प्रशांत पाल ने कहा की डाला शहीद स्थल, मां वैष्णो देवी मंदिर के पास, अघोर सेवा सदन मोड़ , डाला अंसारी आटा चक्की के सामने, डाला पंजाब बैंक, शीतला मंदिर के सामने व तेलगुडवा चौराहे पर स्पीड ब्रेकर व बड़ा साइन बोर्ड लगाया जाना बेहद जरूरी है जिससे क्षेत्र का आम जन मानस अपने आप को सड़क पर सुरक्षित महसूस कर पाएगा। इस दौरान अरुण मिश्रा, अरुण पाठक, गोविंद भारद्वाज, गौतम, नियाज़ अहमद, संजय गुप्ता, आदि युवा मौजूद रहे।

Translate »