समर जायसवाल –
डीएफओ के निर्देश पर प्रभागीय उड़ाका दल प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में हुई जांच।
दुद्धी।क्षेत्र के वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और अवैध कार्यों की जांच को लेकर डीएफओ एमपी सिंह के निर्देश पर गोपनीय ढंग से प्रभागीय उड़ाका दल के प्रभारी पिपरी के डिप्टी रेंजर धीरेंद्र मिश्रा गठित टास्क फोर्स के साथ क्षेत्र में आ धमके और निर्देश के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम रजखड़ के लौवा नदी में हो रहे अवैध खनन की जांच की उसके बाद प्रभागीय टास्क फोर्स सीधा कुदरी में चल रहे क्रशर वैधता के संबंध में जांच की।इसके उपरांत टीम दुद्धी वन रेंज के पिपरडीह कनहर नदी तट पर वन क्षेत्र में हुए अवैध खनन की जांच की।घंटे भर जांच के बाद टीम विंढमगंज वन रेंज में अवैध खनन की जांच को रवाना हो गयी।
टीम के नेतृत्व कर रहे प्रभागीय उड़ाका दल के प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह जांच डीएफओ रेनुकूट के निर्देश पर की जा रही है।जिसकी जांच रिपोर्ट उन्हें जल्द ही सौप दी जाएगी।उन्होंने बताया कि रजखड़ गांव में लौवा नदी में अवैध खनन की शिकायत थी जहां जांच किया तो लंबे चौड़े क्षेत्र में खनन हुआ है खननकर्ता मिट्टी खोदकर बालू निकाल रहे है।बताया कि मौके से कोई ट्रैक्टर नहीं मिला मौके से ही डीएफओ को कराया गया।कुदरी में चल रहे क्रशर की भी जांच की गई जहां क्रशर चलते हुए पाया गया।उसके चलाये जाने के कागजात कल तक दिखाने को बोला गया है।पिपरडीह वन क्षेत्र में हो रहे खनन की भी जांच की गयी है ,इसके बाद विंढमगंज वन रेंज में हो रहे खनन की जांच की जाएगी।कहा कि मौके से अवैध खनन में लिप्त कोई भी ट्रैक्टर नही पकड़ा गया है।हुए खनन और अन्य जांच की रिपोर्ट कल डीएफओ को सौंपी जाएगी।
कैप्शन: कुदरी में चलाये जा रहे क्रशर की जांच में पहुँची वन विभाग की प्रभागीय टास्क फ़ोर्स।