बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
घटिया व लोकल गिट्टी बालू बोल्डर का हॊ रहा प्रयोग।
बभनी। थाना क्षेत्र के चपकी महुअरिया से शीश टोला तक रोड चौड़ी करण का कार्य किया गया है जिसमें शुरू से ही मानक को ताक पे रख कर कार्य किया गया है और आज भी उसी आधार पर लोकल घटिया सामग्री के प्रयोग के साथ साथ सिमेंट की मात्रा भी मानक से काफ़ी कम प्रयोग किया जा रहा है । जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा किए जानें के बाद व समाचार पत्रों में ख़बर प्रकाशित होने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की गई जाँच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही किया गया यही नहीं शिकायत पर जाँच के लिए आये अधिकारी जाँच करने के बजाए मौके पर कार्य करवा रहे पेटी कांट्रेक्टर से मिल कर और कार्य सुपुर्द कर दिया जाता है। जाँच के नाम पर खाना पूर्ति भी नहीं की गई । इस बात से स्पष्ट होता है कि किस तरह ठेकेदार व अधिकारियों की मिली भगत से
उपरोक्त कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है । भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष बभनी सुधीर पाण्डेय ने बताया कि मेरे द्वारा भी कई बार शिकायत किया गया लेकिन कोई उपर्युक्त कार्यवाई नहीं की गई अभी दो दिनों के अन्दर गामीणो की शिकायत के मद्देनज़र मैने एक्सियन से फ़ोन के माध्यम से शिकायत किया तो तत्काल प्रभाव से जाँच होने व तत्काल कार्य रोकने की बात कही गई। मेरे शिकायत पर एक्सियन द्वारा कहा गया की कार्य बन्द करवा दिया गया है लेकिन मौके पे कार्य करवा रही महिला पेटी कांट्रेक्टर द्वारा कार्य नहीं बन्द किया गया और शनिवार को बदस्तूर कार्य चालू रहा इसकी सूचना आज रविवार को पुनः अधिकारी को फ़ोन से मौके की गतिविधि की जानकरी दी गई तो एक्सियन द्वारा कहा गया की मै अभी देखता हूँ और मौके पे अपने अधिकारी भेजता हूँ। एक्सियन के शख्त रुख के परिणाम स्वरूप रविवार को दोपहर बाद कार्य बन्द किया गया। अबदेखना ए है की कार्य तो बन्द कर दिया गया है लेकिन जाँच की कार्यवाई किस अस्तर तक होती है ग्रामीणो व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है की उपरोक्त चपकी महुअरिया से शीश टोला तक कराये गए कार्यो सड़क कार्य व नाली पुलिया साईड वाल पे कीये गए कार्यों की निष्पक्ष जाँच कराते हुए उचित कार्यवाई करने की मांग किया है ।