हंसवाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही का वार्षिकोत्सव विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न

केकराही/सोनभद्र (वरुण त्रिपाठी)आज हंसवाहिनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय केकराही का वार्षिकोत्सव विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ मनाया गया।, कार्यक्रम में मुख्य रूप से छोटा बच्चा जानकर हमको, बेटी बचाओ,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी,जैसे गीत को खूब सराहा गया, कार्यक्रम का उद्घाटन अजीत चौबे भाजपा जिलाध्यक्ष सोनभद्र द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने विद्यालय को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया,मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण का कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्र विद्यालय संस्थापक के द्वारा, आभार धर्मेश मिश्र प्रधानांचार्य द्वारा किया गया, इस मौके पर प्रसन्न पटेल प्रबंध निदेशक जे एस पी महाविद्यालय ,प्रधान राजू केशरी, राजेश मिश्रा (प्रबंधक)हंसवाहिनी इंटर कालेज कसया, ओंकार पांडेय, राम ललित प्रधान, रवि तिवारी,विजय नारायण मिश्र, जय प्रकाश, राकेश सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Translate »