डाला | गुरुमुरा स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला के दुसरे सप्ताह में 98 मरीजों का इलाज किया गया, आरोग्य मेले का मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शशिकांत उपाध्याय व ग्राम पंचायत वार्ड प्रतिनिधि त्रिलोकी द्वारा फीता काटकर शुरुवात किया|
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शशिकांत उपाध्याय ने बताया की मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन आगामी मार्च माह तक के प्रत्येक रविवार को सोनभद्र के तीस सेटंरो पर किए जा रहे है, प्रदेश सरकार की चिकित्सा को लेकर एक साथ हजारों लोगो को बिमारी से दूर रखने व जागरूक बनाने की एक ड्रीम योजना है, सभी चयनित सेंटरो पर मरीजों का जॉच कर निःशुल्क इलाज किया जा रहा है, गुरमुरा अस्पताल मे आरोग्य मेला शुरुवात के पूर्व ही एक नन्हे बालक का जन्म हुआ है जो मेले की सफलता को बताता है,
बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर कर उसके जीवन की मंगलकामना करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा की गुरमुरा अस्पताल में बिजली के लिए पत्रचार किया जा रहा है जो जल्द ही हल हो जाएगा, बिजली अस्पताल मे आ जाने से गंभीर बिमारीयों के भी जॉच की व्यवस्था हो सकेगी।चोपन सामुदायिक केन्द्र अधिक्षक डा0 राघवेन्द्र नारायण सिंह ने बताया की आदिवासी क्षेत्रों में इलाज के नाम पर लोग झाड फुक कराते है अस्पतालों मे उपचार के लिए अंत में पहुचते है|इस दौरान गुरमुरा केन्द्र अधिक्षक डा सुनील कुमार, हिमांशु कुमार, फार्मासिस्ट सतेन्द्र कुमार, सुख्खु पटेल, एलटी रितेश, एल ए बिपिन बिहारी, हेमलता,पुनम कुमारी, किरन, शशिकला, असलम अंसारी, पशुपतिनाथ उपाध्याय, कमला शंकर, आर पी सोनी समेत अन्य कर्माचारी मौजूद रहे|