बिभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ विद्यालयों का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर ( सोनभद्र)सेवकाडांड़ स्थित गुरुकुल विधा मंदिर कालेज का वार्षिकोत्सव रविवार को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुराग शुक्ला अपर महाप्रबन्धक एनटीपीसी, विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार श्रीवास्तव यूपीएल एवं अखिलेश कुमार दुबे ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया।उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य मार्तण्ड देव पांडेय व प्रबन्धक ब्रजराजदेव पांडेय ने उपस्थित अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में सरस्वती

पूजन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो से बच्चो ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।बच्चो ने विभिन्न झांकियो द्वारा भारत दर्शन कराया।कार्यक्रम का संचालन अरविंद देवांगन ने किया।इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे एवं अभिवावक उपस्थित रहे वही आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र महुली में स्थित आलोक संकल्प पब्लिक स्कूल में भी रविवार को वार्षिकोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि दिनेश कुमार वनक्षेत्राधिकारी जरहा एवं वशिष्ट अतिथि महेश कुमार अवर अभियंता बिजली विभाग व धर्मेंद्र यादव शिक्षा विभाग ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में बच्चो द्वारा पंजाबी नाटिका के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी दी वही बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी जोर दिया।छत्तीसगढ़ नृत्य महुआ जरे पर उपस्थित श्रोताजन झूम उठे।कार्यक्रम का संचालन राहुल तिवारी ने किया इस मौके पर श्यामकार्तिक दुबे,रामप्रसाद गोड, ईश्वरी प्रसाद,ग्राम प्रधान मेवा लाल के साथ काफी संख्या में बच्चे एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Translate »